नामांकन सम्बन्धी सूचना

  • स्नातक सेमेस्टेर – V के सभी विधार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम से विलम्ब दंड रहित कल दिनांक 10.06.2021 तक भर सकते हैं ।
  • कुछ वैसे विधार्थी भी जिन्होंने अब तक नामांकन नही कराया है और परीक्षा प्रपत्र भर लिए हैं । वैसे छात्र–छात्राओं आदेश दिया जाता है दिनांक 10.06.2021 को अपना नामांकन करा लें, नामांकन काउंटर एक दिन के लिए खोला जा रहा है ।
  • बिना नामांकन लिए जो भी विधार्थी परीक्षा प्रपत्र भरें हैं उनका प्रपत्र रद्द कर दिया जायगा ।

आदेशानुसार

प्राचार्य

One thought on “नामांकन सम्बन्धी सूचना”

Leave a Reply