नया भारत गढ़ो
6 October 2024 को स्व पुनीत राय स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत दर्शनशास्त्र विभाग एवम् I.Q.A.C के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय था ‘”नया भारत गढो” जो देश के विकास और सामाजिक जागरूकता पर केंद्रित था। इस अवसर पर स्वामी भक्तिशानंद जी महाराज, डॉ दीपांकर मैटी, तथा अनेक विद्वान और शिक्षको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराईं।
प्राचार्य महोदय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार और उनके दर्शन आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में दर्शन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ मधुसूदन ने “नया भारत गढो” विषय के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए ।















































