स्वामी विवेकानंद शिकागो भाषण स्मृति समारोह

आज दिनांक 11 सितम्बर 2024 को आदर्श कॉलेज, राजधनवार में “स्वामी विवेकानंद शिकागो भाषण स्मृति समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 12 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ०) बिमल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम का संचालन:

संचालन का कार्य राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका द्वारा किया गया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनके प्रेरक भाषणों की प्रासंगिकता तथा आज के युवाओं के लिए उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता:

मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ०) बिमल कुमार मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं उनके विश्वधर्म महासभा में दिए गए भाषण पर प्रकाश डाला। उन्होंने विवेकानंद की विचारधारा, उनके नैतिक आदर्श तथा चरित्र निर्माण में उनकी भूमिका की महत्ता पर चर्चा की।

उपस्थिति:

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।

समापन:

समापन के समय स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।