Puneet Ray Lecture Series
by department of Political Science
आदर्श महाविद्यालय राजधनवार द्वारा स्व. पुनीत राय की स्मृति में “पुनीत राय व्याख्यान माला” का शुभारम्भ दिनांक 23 फ़रवरी 2022 को प्राचार्य डॉ० विमल कु० मिश्र की अध्यक्षता में की गई | जिसकी पहली कड़ी में राजनीति विज्ञान विभाग और दूसरी कड़ी में हिंदी विभाग ने इसका सफल आयोजन कराया | इस व्याख्यान माला में विशिष्ट अतिथि को आमंत्रित किया गया,जिन्होंने सारगर्भित वक्तव्य से सभी को अनुगृहित किया | यह महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण था |
विभागों द्वारा दिए गए व्याख्यान माला के पूर्ण विवरण का सारांश–
राजनीति विज्ञान विभाग
दिनांक-23-02-2022
विषय :- “ राष्ट्रीय आन्दोलन और राष्ट्र निर्माण में स्वतंत्रता सेनानी स्व पुनीत राय की भूमिका”
मुख्य वक्ता :- डॉ० के० पी० शर्मा
सेवानिवृत्त अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, VBU हजारीबाग
मुख्य वक्ता डॉ० के० पी० शर्मा ने स्व० पुनीत राय की तुलना गाँधी, मालवीय और कबीर से की | स्वतंत्रता आन्दोलन में इनकी भूमिका को भी याद दिलाया साथ ही शिक्षा के प्रति इनकी अभिरुचि को बताते हुए उनके द्वारा विभिन्न कॉलेज और विद्यालय खोलने की भी बात कही |इसमें स्नातकोत्तर एवं स्नातक के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे|