औपबंधिक नामांकन सम्बन्धी सूचना

स्नातक सेमेस्टर-II एवं IV में अध्यनरत विधार्थियों को सूचित किया जाता है कि वि०वि० पत्रांक VBU/DSW/R/176/2021 दिनांक 21.01.2021 के निर्देशानुसार जो विधार्थी छात्रवृति हेतु BONAFIDE CERTIFICATE निर्गत कराना चाहते है उन्हें अगले सत्र में औपबंधिक नामांकन कराना होगा |

सेमेस्टर-III में औपबंधिक नामांकन हेतु निर्देश :-

  • सेमेस्टर-III में सिर्फ वैसे विधार्थी औपबंधिक नामांकन ले सकते हैं जिन्होंने सेमेस्टर -II का ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरा हो |
  • अगर बिना परीक्षा प्रपत्र भरे कोई नामांकन गलती से करा लेते हैं तो उनका नामांकन स्वतः रद्द हो जाएगा |

सेमेस्टर-V में औपबंधिक नामांकन हेतु निर्देश :-

  • सेमेस्टर- V में सिर्फ वैसे विधार्थी नामांकन ले सकते हैं जिन्होंने सेमेस्टर- IV का ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरा हो |
  • अगर बिना परीक्षा प्रपत्र भरे कोई नामांकन गलती से करा लेते हैं तो उनका नामांकन स्वतः रद्द हो जाएगा |
  • सेमेस्टर- IV में उत्तीर्ण न होने पर नामांकन स्वत: रद्द हो जाएगा |

नामांकन हेतु दिशानिर्देश :-

  1. सामान्य शाखा से नामांकन प्रपत्र लेंगे |
  2. नामांकन प्रपत्र के के साथ संलग्न करें
    1. नामांकन रशीद Sem-III हेतु Sem-I एवं Sem-V हेतु  Sem-III का)
    1. अंक पत्र लगावें (Sem-III वाले Sem-I एवं Sem-V वाले Sem-IIII का)
  3. परीक्षा विभाग से सत्यापन करवाने के तत्पश्चात नामांकन शुल्क जमा होगा |

आदेशानुसार

प्राचार्य

One thought on “औपबंधिक नामांकन सम्बन्धी सूचना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *